नई दिल्ली :भारतीय सेना द्वारा सोमवार को निर्धारित सामरिक अभ्यास (फायर पावर डेमो ) के लिए आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें भारतीय दल ने अपने शानदार युद्ध अभ्यास और उत्कृष्ट फायरिंग कौशल का प्रदर्शन किया.
इसके लिए 200 सैनिकों का एक दल ने दिनांक 03 से 16 सितंबर 2021 तक रूस के निझनी में आयोजित होने वाला एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास जैपेड 2021 में भाग लेने पहुंचा है.
जैपेड 2021 रूसी सशस्त्र बलों के थिएटर स्तर के अभ्यासों में से एक है और यह मुख्य रूप से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर केंद्रित है. इस युद्धाभ्यास में यूरेशियन और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक देश भाग लेंगे.