रांचीः झारखंड में हॉकी का फीवर चरम पर पहुंच गया है. आज तय हो जाएगा कि एशिया में महिला हॉकी का सरताज कौन है. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आज फाइनल मैच खेला जाएगा. जिसमें भारत- जापान आमने सामने होंगे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
Womens Asian Champions Trophy 2023: चैंपियनशिप का फाइनल, भारत-जापान होंगे आमने-सामने - रांची न्यूज
रांची में आज तय होगा महिला हॉकी का एशियन चैंपियन कौन है. वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत- जापान के खिलाड़ी आज अपनी पूरी जी-जान लगा देंगे. खिताबी मुकाबला काफी रोमांचक होगा. final match of Womens Asian Champions Trophy 2023
Published : Nov 5, 2023, 7:12 AM IST
|Updated : Nov 5, 2023, 8:12 PM IST
27 अक्टूबर से शुरू हुए वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला आज (5 नवंबर) खेला जाएगा. फाइनल की जंग में भारत और जापान के बीच टक्कर होगी. फाइनल मैच रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. दोनों की टीम खिताबी मुकाबले को अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम अजेय रही है. अपने सभी मुकाबलों को जीतकर भारत फाइनल में पहुंचा है. वहीं जापान का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. इस चैंपियनशिप में जापान को केवल भारत के हाथों शिकस्त मिली थी. पिछले मुकाबले से सबक लेते हुए, इस बार जापान की टीम बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. फाइनल मैच को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सेमीफाइनल मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. इसके साथ ही फाइनल मैच के लिए दोनों ही टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
भारत ने जहां शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया को 2-0 से हराया. सलीमा टेटे को वूमेन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं जापान ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन को 2-1 हरा दिया. रविवार को ही तीसरे और चौथे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 6 बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा.