कानपुर: महानगर के जिन करौली बाबा पर किसी के पिता को गायब करने का आरोप है और किसी चिकित्सक से मारपीट का आरोप है. उन्हीं करौली बाबा के भक्तों में बालीवुड अभिनेता गोविंदा व उनकी पत्नी भी शामिल हैं. यह हकीकत है. जनवरी में बालीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी के साथ करौली बाबा के आश्रम में आए थे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. यहां उन्होंने बाकायदा एक भक्त की तरह पूजा-अर्चना कर बाबा के भक्तों से अनुभव साझा किए थे.
इस पूरे मामले पर करौली बाबा (डॉ.संतोष भदौरिया) ने बताया कि बालीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनके जन्मदिन पर आश्रम आए थे. बाबा ने बताया कि उस दिन लाखों की संख्या में भक्त आश्रम में मौजूद थे. उस दिन गोविंदा से मिलना बेहद मुश्किल था लेकिन गोविंदा ने मिलने के लिए 3 घंटों तक इंतजार किया था. बाबा ने कहा कि गोविंदा जब-जब कानपुर आते हैं वह उनके आश्रम में जरूर आते हैं. उन्हें आश्रम की आस्था से बेहद लगाव है.