नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सीमा गुलाम हैदर और सचिन को फिल्म में एक्टिंग का ऑफर देने वाले प्रोडक्शन हाउस के निर्माता और निर्देशक की टीम बुधवार को रबूपुरा पहुंची और उनसे मुलाकात की. इस दौरान डायरेक्टर ने सीमा का ऑडिशन लिया और फिल्म के रोल के बारे में बताया. इसको लेकर सीमा काफी उत्साहित दिखीं. फिल्म में सीमा को भारत का रॉ एजेंट का किरदार निभाने की भूमिका दी जाएगी. बताया जा रहा है कि यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या की घटना पर आधारित होगी.
अमित जानी ने बताया कि उन्होंने घर पहुंचकर सीमा को भगवा शॉल ओढ़ाया तो सीमा ने भी पैर छुए. इस दौरान फिल्म की पूरी यूनिट ने सीमा के परिवार से मुलाकात की. फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा का ऑडिशन लिया और उन्हें अभिनय करने के लिए उपयुक्त पाया. जानी ने बताया कि 2022 में उदयपुर के रहने वाले दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या की जांच का मामला एनआईए को सौंपा गया था, जिसके बाद मामले में दो पाकिस्तानियों सहित 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसी पर अब 'द टेलर मर्डर स्टोरी' के नाम से फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म में सीमा को रॉ एजेंट का किरदार ऑफर किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
अब अमित जानी को मामले की जांच कर रही पुलिस और एटीएस की रिपोर्ट का इंतजार है. जैसे ही एटीएस की रिपोर्ट और पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों की रिपोर्ट में सीमा को निर्दोष करार दिया जाएगा, फिल्म निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, सीमा ने कहा है कि वह फिल्म करने को तैयार हैं और क्लीन चिट मिलने के बाद वह इसपर काम शुरू कर देंगी.