इंदौर। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को मिल रही सफलता के मद्देनजर अब फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान खजराना गणेश मंदिर की शरण में है. अभिनय के साथ भक्ति भाव के कारण पहचान रखने वाली सारा अली खान शनिवार को खजराना गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म की सफलता के लिए मंदिर में प्रार्थना की. इस दौरान सारा अली खान के साथ उनकी फिल्म टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारी विनीत भट्ट ने अली खान से पूजा पाठ कराया और उन्हें प्रसाद दिया.
महाकाल के दर पर भी जा चुकी हैं सारा: पुजारी विनीत भट्ट के मुताबिक सारा अली खान अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के रिलीज होने के पहले भी खजराना गणेश मंदिर आई थी जो गणेश जी की अनन्य भक्त हैं. उन्होंने कहा आज भी सारा अली खान ने गणेश जी की विशेष आराधना की है. बताया जा रहा है कि सहारा ने अपनी अगली फिल्म के प्रोजेक्ट की सफलता के लिए मंदिर में प्रार्थना की है. खजराना मंदिर में पूजन के अलावा सारा अली खान विगत दिनों उज्जैन के महाकाल मंदिर भी पहुंची थी. जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की थी.