दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेमकुंड साहिब का निकला घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाने वाला एक वीडियो, अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर की सवालों की 'बौछार' - Video of horse being forced to smoke

चारधाम यात्रा में घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दो वीडियो में से एक हेमकुंड साहिब यात्रा का है जबकि दूसरा केदारनाथ का है. वहीं, यात्रा मार्ग पर पशुओं के साथ क्रूरता मामले में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सवालों की बौछार की है.

Etv Bharat
हेमकुंड साहिब का निकला घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाने वाला वीडियो

By

Published : Jun 24, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 9:11 PM IST

घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाने वाले वायरल वीडियो

देहरादून (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा में पशुओं के साथ क्रूरता का मामला सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रहा है. नेता, अभिनेता इस मामले पर अपनी अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. बीते दिनों केदारनाथ में घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के दो वीडियो वायरल हुए थे. जब जांच पड़ताल की गई तो इनमें से एक वीडियो हेमकुंड साहिब का निकला. वहीं, घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के वीडियो के मामले में हिमालयन घोड़ा खच्चर मजदूर समिति का भी बयान सामने आया है. घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने इस मामले में माफी मांगी है.

घोड़े खच्चरों को नशीली सिगरेट पिलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सभी लोग ऐसा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने और कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी इस मामले में पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पहले दोनों वीडियो को केदारनाथ यात्रा मार्ग का बताया जा रहा था लेकिन अब हिमालयन घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने साफ किया है कि एक वीडियो हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का है. वहीं केेदारनाथ के दूसरे वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की रुद्रप्रयाग पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें-केदारनाथ में पशुओं के साथ क्रूरता की हदें पार, घोड़े को जबरन पिलाई जा रही सिगरेट, नशा करवाकर उठवाया जा रहा बोझ

घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने मांगी माफी:वीडियो वायरल होने के बाद और मुकदमा दर्ज होने के तत्काल बाद हिमालयन घोड़ा खच्चर मजदूर समिति का बयान आया है. उन्होंने माफी मांगते हुए इसे एक उपचार की विधि बताया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष और मजदूर संघ के पदाधिकारी जयदीप चौहान ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में पुराने तरीके से बीमार घोड़े का इलाज किया जा रहा है. पहले समय से ऐसा होता आया है. उन्होंने बताया मौजूदा समय में दोनों ही जानवर स्वस्थ हैं. वो काम कर रहे हैं. सभी पदाधिकारियों और जयदीप चौहान ने अपनी ओर से कहा अगर ऐसा करने से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. आगे से ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-केदारनाथ पैदलमार्ग पर आपस में भिड़े घोड़ेवाले, जमकर चले लात घूंसे, चीखते, चिल्लाते रहे श्रद्धालु

क्या बोली अभिनेत्री रवीना टंडन: वहीं, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने वाले मामले में अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया है. अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा हमारे धार्मिक स्थलों पर इस तरह से जानवरों के साथ व्यवहार क्यों हो रहा है? क्या इसमें हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते? रवीना टंडन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए पूछा है कि इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती? रवीना टंडन के बाद इस वीडियो और ट्वीट को कई हस्तियों ने रीट्वीट भी किया है. सभी लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें-केदारनाथ गर्भगृह विवाद मामला: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने की जांच की मांग, कांग्रेस ने भी बोला हल्ला

उत्तराखंड के चारधाम में जानवरों से क्रूरता के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हाल फिलहाल में सभी ने देखा है, लेकिन इसी तरह के मामले पहले भी चारों धामों में होते रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक अब तक केदारनाथ धाम में 90 खच्चरों की मौत हुई है. साल 2022 में यह आंकड़ा अब तक 150 तक पहुंच गया था. मौजूदा समय में लगभग 3000 से अधिक जानवर यात्रियों का बोझ उठाने का काम कर रहे हैं. केदारनाथ में जानवरों को लेकर समय-समय पर आवाजें उठती रही हैं. मौजूदा समय में भी प्रशासन ने 399 जानवरों को अयोग्य घोषित किया है, जबकि 15 खच्चर मालिकों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. इसके साथ ही 211 लोगों के चालान भी किए गए हैं. उसके बावजूद भी जानवरों के साथ क्रूरता का सिलसिला लगातार जारी है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details