देहरादून (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा में पशुओं के साथ क्रूरता का मामला सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रहा है. नेता, अभिनेता इस मामले पर अपनी अपनी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. बीते दिनों केदारनाथ में घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के दो वीडियो वायरल हुए थे. जब जांच पड़ताल की गई तो इनमें से एक वीडियो हेमकुंड साहिब का निकला. वहीं, घोड़े को जबरन सिगरेट पिलाये जाने के वीडियो के मामले में हिमालयन घोड़ा खच्चर मजदूर समिति का भी बयान सामने आया है. घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने इस मामले में माफी मांगी है.
घोड़े खच्चरों को नशीली सिगरेट पिलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सभी लोग ऐसा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने और कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी इस मामले में पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पहले दोनों वीडियो को केदारनाथ यात्रा मार्ग का बताया जा रहा था लेकिन अब हिमालयन घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने साफ किया है कि एक वीडियो हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का है. वहीं केेदारनाथ के दूसरे वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की रुद्रप्रयाग पुलिस तलाश कर रही है.
घोड़ा खच्चर मजदूर समिति ने मांगी माफी:वीडियो वायरल होने के बाद और मुकदमा दर्ज होने के तत्काल बाद हिमालयन घोड़ा खच्चर मजदूर समिति का बयान आया है. उन्होंने माफी मांगते हुए इसे एक उपचार की विधि बताया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष और मजदूर संघ के पदाधिकारी जयदीप चौहान ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में पुराने तरीके से बीमार घोड़े का इलाज किया जा रहा है. पहले समय से ऐसा होता आया है. उन्होंने बताया मौजूदा समय में दोनों ही जानवर स्वस्थ हैं. वो काम कर रहे हैं. सभी पदाधिकारियों और जयदीप चौहान ने अपनी ओर से कहा अगर ऐसा करने से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं. आगे से ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा.