मथुरा: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची. मंदिर में उन्होंने विधि-विधान से बांके बिहारी जी की पूजा-अर्चना की. मंदिर में कंगना रनौत को देखकर श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. 20 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे.
मथुरा दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत. यह भी पढ़ें-अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा
वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर परिसर में बने भगवान के गर्भगृह भागवत भवन और केशव देव मंदिर के भी कंगना ने दर्शन किए. पुजारी ने कंगना को पीला दुपट्टा और माला भेंट की. इस दौरान कंगना ने कहा कि मथुरा वृंदावन में दर्शन करके उन्हें बहुत अच्छा लगा. सौभाग्य से उन्हें मथुरा-वृंदावन में भगवान कृष्ण के दर्शन मिले हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म होने के बाद वो भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने मथुरा पहुंची हैं. यहां पूजा-अर्चना के बाद बाद कंगना रनौत नोएडा के लिए रवाना हो गईं.
यह भी पढ़ें-अयोध्या हाईवे पर इस तरह होंगे रामलला के बाल्यकाल से लंकाकांड तक के दर्शन