दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परमार्थ निकेतन पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, बहन तनीषा के साथ गंगा आरती में हुईं शामिल - Film actress Kajol reached Parmarth Niketan

फिल्म अभिनेत्री काजोल ने ऋषिकेश पहुंचकर गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान उनकी बहन तनीषा मुखर्जी भी उनके साथ थी. काजोल ने परमार्थ निकेतन में चिदानंद मुनि से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चिदानंद मुनि के प्रयासों को जमकर सराहा.

Film actress Kajol reached Rishikesh
बहन तनीषा मुखर्जी के साथ परमार्थ निकेतन पहुंची काजोल

By

Published : Mar 18, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 9:31 PM IST

बहन तनीषा के साथ गंगा आरती में कालोज हुईं शामिल.

ऋषिकेश: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनकी बहन तनीषा मुखर्जी आज ऋषिकेश पहुंची. काजोल देवगन बहन तनीषा के साथ परमार्थ निकेतन पंहुची. इसके बाद काजोल देवगन ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेकर गंगा आरती में हिस्सा लिया.

काजोल ने चिदानंद मुनि से लिया आशीर्वाद.

गंगा आरती के बाद फिल्म अभिनेत्री काजोल ने कहा कि परमार्थ निकेतन न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर एक उत्कृष्ट पहचान है. स्वामी चिदानंद ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों की दिव्यता को बनाये रखने के लिये अद्भुत कार्य किये हैं. इस संदेश को आज हम सभी यहां से लेकर जा रहे हैं. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने काजोल देवगन, तनीषा मुखर्जी और उनकी सभी सहेलियों को रूद्राक्ष का पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया.

परमार्थ निकेतन में फिल्म अभिनेत्री काजोल.

पढे़ं-Chardham Yatra से पहले ही GMVN में हुई 4 लाख से ज्यादा बुकिंग, कमाई का आंकड़ा 5 करोड़ के पार

इस मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा फिल्में समाज का दर्पण होती हैं. आज का युवा फिल्मों के माध्यम से बहुत कुछ सीखता है. अभिनेता और अभिनेत्री युवाओं के रोल माॅडल होते हैं, इसलिये जरूरी है कि फिल्में उत्कृष्ट समाज को प्रतिबिंबित करती हों. उन्होंने कहा वर्तमान समय में पूरे विश्व के सामने ग्लोबल वार्मिग और क्लाइमेंट चेंज की समस्याएं विद्यमान हैं, अगर फिल्मों के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश प्रसारित किया जाये तो उसका असर गहरा और दूर तक होगा.

फिल्मों के माध्यम से समाज का उत्कृष्ट स्वरूप प्रस्तुत करने के साथ ही हरियाली संवर्द्धन, पारम्परिक जीवन शैली और भारत की उत्कृष्ट जीवन शैली को प्रस्तुत किया जाये तो पीढ़ी दर पीढ़ी इस संदेश को प्रसारित किया जा सकता है.

Last Updated : Mar 18, 2023, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details