वाराणसी : फिल्म अभिनेत्री एवं बीजेपी नेता जया प्रदा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची. यहां उन्होंने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू हुईं जया प्रदा ने आजम खान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो बोएगा, वही काटेगा. आजम खान को उनके कर्मों की सजा मिल रही है.
मीडिया से रूबरू हुईं बीजेपी नेता जया प्रदा प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान तेजस्विनी संस्था को बधाई देते हुए हुए जया प्रदा ने कहा कि ये संस्था गरीब लड़कियों की शादी के लिए आगे आकर उनकी मदद करती है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जया प्रदा ने आजम खान पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राजनीति हो या अन्य कोई फील्ड महिलाओं का सम्मान हमेशा करना चाहिए. कोई भी व्यक्ति हो उसको हर किसी का सम्मान करना चाहिए. मिशाल के तौर पर आजम खान को देख सकते है. आजम खान ने महिलाओं का सम्मान नहीं किया. उनके उसकी सजा आज मिली है, उनके बुरे दिन चल रहे हैं.
जया प्रदा ने कहा कि आजम खान की महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी और उनके अपमान की वजह से आज उनका बुरा वक्त चल रहा है. वहीं, रामपुर में आजम खान की सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी जया प्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह सीट बीजेपी जीतने जा रही है. जया प्रदा ने बताया की कल हम लोगों ने विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन किया है.
ये भी पढ़ेंःबलिया में मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, अपने समाज के लोगों तुलना कुत्ते से की