विशाखापत्तनम :पूर्व केंद्र मंत्री तथा टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी ने विशाखापत्तनम स्टील के निजीकरण पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विशाखापत्तनम स्टील ने कोरोना महामारी के दौरा 100 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराया था. कई सारे राज्यों की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर विशाखापत्तनमस्टील ने कई जानों को बचाया है.
आंध्र प्रदेशः वाइजाग स्टील के निजीकरण पर एक्टर चिरंजीवी ने उठाया सवाल - विशाखापत्तनम स्टील प्लांट
टॉलीवुड अभिनेता चिरंजीवी ने यहां ट्वीट कर विशाखापत्तनम स्टील के निजीकरण पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या विशाखापट्टनम स्टील प्लांट को इसके नुकसान के कारण निजीकरण करने का फैसला सही है.
वाइज़ाग स्टील के निजीकरण पर टॉलीवुड हीरो चिरंजीवी ने उठाया सवाल
पढ़ेंःकोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी
उन्होंने सवाल किया कि क्या विशाखापत्तनम स्टील प्लांट को इसके नुकसान के कारण निजीकरण करने का फैसला सही है?