दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

FIH Olympic Hockey Qualifier Tournament: महिला भारतीय टीम ने इटली को 5-1 से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Olympic Hockey Qualifier Tournament. रांची में खेले जा रहे वूमेंस हॉकी ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारत ने इटली को 5-1 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

Olympic Hockey Qualifier Tournament
Olympic Hockey Qualifier Tournament

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 6:06 AM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में खेले जा रहे वूमेंस हॉकी ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने इटली को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. मंगलवार को रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में इंडिया ने इटली को 5-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारत की तरफ से उदिता ने खेल के पहले मिनट में पेनल्टी कार्नर की बदौलत पहली गोल दागा. 41वें मिनट में दीपिका ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में कन्वर्ट कर 2-0 की बढ़त बना दी. 45वें मिनट में सलीमा टेटे ने फील्ड गोल दागकर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी. 53वें मिनट में नवनीत कौर ने फील्ड गोल कर भारत को 4-0 की लीड दिला दी. 55 वें मिनट पर उदिता ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में कन्वर्ट कर दिया. इसके जवाब में इटली की टीम सिर्फ एक गोल कर पाई.

इस जीत के भारतीय महिला हॉकी टीम की पेरिस 2024 ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीदें बनी हुई हैं. भारत अपने पूल में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. 8 देशों के इस टूर्नामेंट में टॉप तीन में जगह बनाने वाली टीम 2024 पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह बनाएंगी.

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पहले मैच में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड और इटली टीम को मात देकर टॉप थ्री में अपनी जगह बना ली है.

भारत को पहले मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे उदिता ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. इटली को पहला क्वार्टर समाप्त होने से कुछ देर पहले पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत को दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में दूसरा पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन इस बार उदिता इटली की रक्षा पंक्ति को नहीं भेद पाई. भारतीय रक्षा पंक्ति ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इटली के हर प्रयास को नाकाम किया. मध्यांतर तक भारत 1-0 से आगे था.

भारतीय टीम ने इसके बाद भी दबाव बनाए रखा और जल्द ही उसे तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिल गया लेकिन मोनिका सलीमा टेटे के पुश को रोकने में नाकाम रही.
इटली की गोलकीपर कारुसो की गलती के कारण भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिस पर दीपिका ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया. सलीमा ने तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले मैदानी गोल करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. नवनीत कौर ने अंतिम हूटर बजने से सात मिनट पहले भारत की तरफ से चौथा गोल किया जबकि इसके दो मिनट बाद उदिता ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया.

(अतिरिक्त इनपुट- PIT)

ये भी पढ़ें:

ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर टूर्नामेंट, अमेरिका ने न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट: जापान ने चिली को 2-0 से हराया, हार के बाद खिलाड़ियों की आंखें हुईं नम

Last Updated : Jan 17, 2024, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details