दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विभिन्न राज्यों का दौरा करके विश्व कप हॉकी ट्रॉफी ओडिशा लौटी - हॉकी इंडिया न्यूज

ओडिशा में 2018 में भी पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन हुआ था. पढ़िए पूरी खबर...

Hockey Mens World Cup trophy
विश्व कप हॉकी ट्रॉफी

By

Published : Dec 25, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 12:40 PM IST

भुवनेश्वर : देश के 13 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश का दौरा करने के बाद पुरुष हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी ओडिशा लौट आई है जहां अगले महीने टूर्नामेंट होना है. बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ट्रॉफी के पहुंचने पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे. सुबह 11.30 पर अधिकारी ट्रॉफी को लेकर पहुंचे जिनका स्वागत पारंपरिक परिधान में नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए महिलाओं और बच्चों ने किया.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ट्रॉफी को लेकर हवाई अड्डे से बाहर आए और राज्य के खेलमंत्री तुषारकांति बहेड़ा को सौंपा. इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट करके प्रदेश के लोगों से ट्रॉफी का भव्य स्वागत करने का अनुरोध किया था. उन्होंने लिखा था, 'ओडिशा के लिए यह गर्व का पल है कि हम लगातार दूसरी बार विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं. अब पूरे प्रदेश में ट्रॉफी के स्वागत में शामिल हो जाइए.' ओडिशा में 2018 में भी पुरूष हॉकी विश्व कप खेला गया था. इस बार टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच होगा.

ये भी पढ़ें - Hockey World Cup : नवीन पटनायक ने सहयोग के लिए नरेंद्र मोदी का किया धन्यवाद, मुख्यमंत्रियों को दिया न्यौता

Last Updated : Dec 26, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details