गोरखपुरः शहर के वीवीआईपी क्षेत्र और एसएसपी आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण के कमर्शियल टावर में लड़कियों के बीच मारपीट हुई. लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लड़कियों के संस्कार और उनके मनबढ़ व्यवहार पर लोग चर्चाएं कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस वीडियो में शामिल लड़कियों की पहचान अभी नहीं कर पाई है.
वायरल वीडियो कैंट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात का बताया जा रहा है. पुलिस छानबीन कर रही है. वीडियो में कुछ लड़कियां आपस में जमकर मारपीट करती हुई दिखाई पड़ रही हैं. दोनों गुट के बीच 20 मिनट तक जमकर लात-घूंसे चले हैं. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे और थप्पड़ भी मारा है. कैंट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जीडीए कांपलेक्स में गुरुवार रात रेस्टोरेंट में लड़कियों के दोनों गुट में अचानक मारपीट शुरु हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक लड़की दूसरी लड़की के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए ला रही है. इस दौरान कुछ लड़कियां बीच-बचाव करती हैं तो दूसरी लड़की उसको थप्पड़ मारना शुरू कर देती है. छुड़ाने की कोशिश के बीच भी थप्पड़ और घूंसे लड़कियों के बीच चलते रहे. मारपीट की सूचना पर पहुंचे कैंट थाने के सिपाही ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुट की लड़कियां मारपीट पर उतारू थी. सिपाही के काफी समझाने पर भी वह नहीं मानी. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और जीडीए कांप्लेक्स पर होने वाली गतिविधियों पर भी नजर बैठाई जाएगी.
पढ़ेंः VIRAL VIDEO: सुसाइड नोट और वीडियो वायरल कर युवती ने नहर में लगाई छलांग, प्रेमी से आई थी मिलने