गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (Fight Over Land Dispute) हो गया. मारपीट के इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को घेरकर उस पर दनादन लाठियों की बरसात कर रहे हैं. एक व्यक्ति फरसा से हमाल करता हुआ दिख रहा है. घटना कुचायकोट थाना (Kuchaikote Police Station) क्षेत्र के रामपुर माधव भेड़ियारी टोला गांव की है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: दान के पैसे के लिए पुजारियों में चली लाठियां, मंदिर परिसर बना अखाड़ा
पटीदार के बीच मारपीट:जानकारी के मुताबिकरामपुर माधव भेड़ियारी टोली गांव निवासी हृदयराम और उनके पटीदारों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी दौरान आज मंगलवार को किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया और विरोध पक्ष हृदयराम को घेरकर लाठी डंडे से पीटने लगा. यहां तक की उस पर धारदार फरसा से भी हमला किया गया. इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
"जमीन को लेकर मारपीट हुआ है. उधर से सब दबंग लोग है. दस लोग मिलकर मारपीट किया है. उन लोगों को कोई कुछ नहीं कहता है. मेरे अलावा पांच लोग घायल हुए है. मेरी बेटी और पत्नी भी घायल हुई है"-हृदयराम, पीड़ित
"ये कुचायकोट थाने के रामपुर माधव भेड़ियारी टोला का मामला है. जैसी की वीडियो में दिख रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी ली गई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मामला बहुत गंभीर है, ऐसे में मैं भी जांच के लिए घटनास्थल पर जा रहा हूं. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा"-संजीव कुमार, एसडीपीओ
यह भी पढ़ें:Video: पहली पत्नी PMAY योजना से बनवा रही थी घर, पति कट्टा लेकर काम रुकवाने पहुंचा
जख्मी की हालत गंभीर:मारपीट में हृदयराम बुरी तरह से जख्मी हो गया है. ऐसे में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा पीड़ित की पत्नी बसंती देवी, बेटी चुलबुल कुमारी और सोनी कुमारी, बहन प्रियंका कुमारी समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.