नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों को समर्थन देने के लिए सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा भी पहुंचीं. रेसलर साक्षी मलिक नीता के गल लगकर फूट-फूटकर रोने लगीं. इस दौरान पहलवानों ने कुश्ती महासंघ पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा है कि हमारे साथ राजनीति खेली गई है. हमें न्याय नहीं दिया जा रहा है.
खिलाड़ियों ने देशवासियों से मांगा सहयोग:भारतीय पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खिलाड़ियों से बयान लिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. जब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक उचित कार्यवाई की कोई संभावना नहीं है. पहले तो खिलाड़ी यहां से चले गए थे, लेकिन अब जब तक न्याय नहीं मिलेगा यहां धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. खिलाड़ियों ने इस दौरान पूरे देशवासियों से सहयोग मांगा हैं. पहलवानों ने कहा कि यह सिर्फ कुश्ती की लड़ाई नहीं है. लड़ाई सभी खेल से जुड़े खिलाड़ियों की है और हमें सभी का साथ चाहिए.
खिलाड़ियों ने कहा कि "एक तरफ जब हम देश के लिए मेडल जीत कर लाते हैं, तो सरकार हमारी वाहवाही करती है. मान-सम्मान दिया जाता है, लेकिन आज हम रोड पर रात गुजारने को मजबूर हैं. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमारी मांग है कि पहले बृजभूषण शरण को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, जिसके बाद ही न्यायिक जांच हो पाएगी".
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट