दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WFI Controversy: कांग्रेस नेता के गले लगकर फूट-फूटकर रोईं साक्षी मलिक, पहलवान बोले- न्याय मिलने तक उठेंगे नहीं - delhi Wrestlers Protest

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है. पहली बार खिलाड़ियों ने देशवासियों से समर्थन मांगा है और साथ आने की अपील की है. इसके बाद आज AAP और कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की. इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब रेसलर साक्षी मलिक फूट-फूटकर रोने लगीं.

साक्षी मलिक
साक्षी मलिक

By

Published : Apr 24, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों को समर्थन देने के लिए सोमवार को AAP के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा भी पहुंचीं. रेसलर साक्षी मलिक नीता के गल लगकर फूट-फूटकर रोने लगीं. इस दौरान पहलवानों ने कुश्ती महासंघ पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा है कि हमारे साथ राजनीति खेली गई है. हमें न्याय नहीं दिया जा रहा है.

खिलाड़ियों ने देशवासियों से मांगा सहयोग:भारतीय पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खिलाड़ियों से बयान लिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक बृजभूषण शरण के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. जब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है, तब तक उचित कार्यवाई की कोई संभावना नहीं है. पहले तो खिलाड़ी यहां से चले गए थे, लेकिन अब जब तक न्याय नहीं मिलेगा यहां धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. खिलाड़ियों ने इस दौरान पूरे देशवासियों से सहयोग मांगा हैं. पहलवानों ने कहा कि यह सिर्फ कुश्ती की लड़ाई नहीं है. लड़ाई सभी खेल से जुड़े खिलाड़ियों की है और हमें सभी का साथ चाहिए.

खिलाड़ियों ने कहा कि "एक तरफ जब हम देश के लिए मेडल जीत कर लाते हैं, तो सरकार हमारी वाहवाही करती है. मान-सम्मान दिया जाता है, लेकिन आज हम रोड पर रात गुजारने को मजबूर हैं. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हमारी मांग है कि पहले बृजभूषण शरण को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें, जिसके बाद ही न्यायिक जांच हो पाएगी".

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

केंद्र पर साधा निशानाःवहीं, जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के समर्थन में पहुंचे AAP सांसद सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि इन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीता है. पूरी दुनिया में इन्होंने भारत को गौरवान्वित महसूस करवाया है, लेकिन ये कुश्ती खिलाड़ी लंबे समय से न्याय के लिए संघर्षरत है. केंद्र सरकार खिलाड़ियों की उचित मांगों को भी नजरअंदाज कर दे रही है.

कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने लिखा, 'देश की शान बढ़ाने वाली इन बेटियों के साथ गलत हुआ, गलत के खिलाफ सबने आवाज उठायी, लेकिन इन्हें क्या मिला? जहां न्याय मिलना चाहिए था, वहां आंसू मिले और प्रधानमंत्री जी और उनकी मंडली, जो महिला सुरक्षा पर बड़े बड़े जुमले देते हैं. वह बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को बचाने के लिए चुप बैठे हैं.'

कुश्ती खिलाड़ियों ने कानून नीति पर उठाए सवाल: प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने कहा कि इस लड़ाई को वह ईमानदारी से लड़ रहे हैं. जबकि, बृजभूषण अपनी ताकत, अपने रसूख और पैसों के दम पर भारतीय पहलवानों पर अत्याचार कर रहे हैं. सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर कई भारतीय महिला पहलवानों ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके ऊपर कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई है. सरकार ने जो जांच कमेटी बनाई गई थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट ठीक ढंग से नहीं सौंपी है. सारे कानून हमारे ऊपर तो लागू किए गए हैं, लेकिन कोई भी कानून बृजभूषण शरण के ऊपर लागू नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी, जंतर-मंतर पर गुजारी रात, स्वाति मालीवाल ने कही ये बातें

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details