दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Saharanpur में दो पक्षाें में मारपीट, जमकर चले लाठी और डंडे, 7 लाेगाें की हालत गंभीर - मारपीट में 7 लाेग घायल

सहारनपुर में मामूली कहासुनी में 2 समुदायाें के लाेग आमने- सामने आ गए. दाेनाें पक्षाें के लाेगाें ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. घटना से जुड़ा एक वीडियाे भी सामने आया है.

सहारनपुर में 2 पक्षाें में जमकर लाठी-डंडे चले.
सहारनपुर में 2 पक्षाें में जमकर लाठी-डंडे चले.

By

Published : Mar 6, 2023, 4:39 PM IST

सहारनपुर में 2 पक्षाें में जमकर लाठी-डंडे चले.

सहारनपुर : जिले के फतेहपुर इलाके में कहासुनी के बाद दो समुदायों के लाेगाें में जमकर मारपीट हाे गई. बीच सड़क पर दाेनों पक्षाें के लाेग लाठी और डंडे लेकर भिड़ गए. दाेनाें ओर से पत्थर भी बरसाए गए. मामले में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए हैं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की दाेपहर बाद फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम माजरी निवासी अंकित अपनी बाइक से ग्राम खुजनावर की ओर जा रहा था. इस दौरान सामने से ग्राम खुजनावर का एक युवक अपनी बाइक से माजरी की ओर आ रहा था. इस बीच दोनों की मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई. हादसे काे लेकर दाेनाें के बीच कहासुनी हाेने लगी.

दाेनों के परिवार के लाेगाें काे इसकी जानकारी हुई ताे लाठी-डंडे लेकर वे भी पहुंच गए. इसके बाद दाेनाें ओर से लाठी-डंडे चलने के साथ ही पत्थराें की भी बरसात हाेने लगी. एक पक्ष के अंकित, शुभम्, रविन्द्र, मोहित एवं विशाल निवासी ग्राम माजरी व दूसरे पक्ष के शराफत, अहतशाम निवासी ग्राम खुजनावर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलाें काे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी काे हायर सेंटर रेफर कर दिया. फतेहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकित पुत्र मुखमाल की ओर से 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :श्रद्धालुओं से भरा टेंपों पेड़ से टकराया, 6 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details