दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिकार को लेकर आपस में भिड़ीं बाघिन बहनें, देखें रोमांचित कर देने वाला वीडियो - वर्चस्व को लेकर संघर्ष

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में दो बाघिनों के बीच वर्चस्व को लेकर संघर्ष का वीडियो सामने आया है. इसमें पानी पीते समय दोनों बाघिन आपस में संघर्ष करती नजर आ रही हैं, दोनों आपस में बहनें हैं.

fight-between-two-tigers
दो बाघिनों के बीच संघर्ष

By

Published : Nov 26, 2020, 8:57 PM IST

सवाई माधोपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ व बाघिनों के बीच लगातार वर्चस्व की जंग जारी है. पिछले कुछ दिनों से बाघ बाघिनों के बीच अपनी टेरिटरी बनाने को लेकर आपसी संघर्ष हो रहा है. हाल ही में दो बाघिनों के बीच वर्चस्व को लेकर पानी पीते संघर्ष हुआ है. बड़ी बात यह कि दोनों बाघिन बहनें हैं.

यह मामला रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार का है. यहां बाघिन एरोहेड की युवा हो चुकी दोनों बेटियां रिद्धि और सिद्धि एक तालाब में पानी पीते समय आपस में भिड़ गईं. दोनों बाघिनों के बीच के आपसी संघर्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 25 नवंबर का बताया जा रहा है.

दो बाघिनों के बीच वर्चस्व को लेकर संघर्ष का वीडियो

पढ़ें-Special: कभी विदेशों तक में जमा ली थी पैठ...आज अपने देश में ही पहचान खो रही देसी कपास

सुबह की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार पर चीतल के शिकार को लेकर दोनों बहन रिद्धि और सिद्धि आपस में एक दूसरे पर दहाड़ मारती नजर आईं और कुछ देर बाद ही तालाब में पानी पीते समय दोनों बाघिन आमने-सामने हो गईं.

दोनों के बीच पानी में ही जमकर संघर्ष हुआ. दोनों बाघिनों के बीच हुए आपसी संघर्ष को पार्क भ्रमण पर गए किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. उसके बाद से रोमांचित कर देने वाला यह वीडियो वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details