दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : अलवर में कुल्फी खाने से बच्चों सहित कुल 50 लोग बीमार, कुछ की हालत गंभीर

राजस्थान में अलवर जिले के रैणी पंचायत समिति के खुर्द गांव में कुल्फी खाने से बच्चों सहित 50 लोग बीमार हो गए. सभी को उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी. कुछ बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर हो गई. उनको इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया, जबकि अन्य का राजगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Fifty People Including Children Fell Ill
अलवर में कुल्फी खाने से बच्चों सहित कुल 50 लोग बीमार

By

Published : Jun 9, 2023, 7:16 AM IST

अलवर में कुल्फी खाने से बच्चों सहित कुल 50 लोग बीमार

अलवर. राजस्थान के अलवर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कुल्फी खाने से बच्चों सहित कुल 50 लोग बीमार हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. गुरुवार देर रात तक बच्चे व बड़े लोगों का अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की विस्तार से जानकारी ली.

रैणी पंचायत समिति के खुर्द गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गुरुवार शाम 5 बजे के बाद कुल्फी बेचने वाला आया था. इस दौरान गांव में एक के बाद एक करीब 50 से ज्यादा बच्चे व बड़े लोगों ने कुल्फी खाई. कुल्फी खाने के 2 से 3 घंटे बाद बच्चों व लोगों के उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. राजगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों को भी अवगत कराया गया. गुरुवार रात बच्चों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

पढ़ें :अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार

लोग अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचने लगे. रात करीब 12 बजे तक अस्पताल में बच्चे भर्ती होते रहे. करीब 50 बच्चों व ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से कुछ लोगों को हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया. देर रात एंबुलेंस की मदद से सभी को सामान्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहां सभी का इलाज जारी है.

कम पड़ गए बेड : राजगढ़ अस्पताल में मरीजों की संख्या के आगे बेड कम पड़ गए. ऐसे में जमीन पर बच्चों पर मरीजों को लेटाकर ड्रिप लगाई गई, साथ ही उनका इलाज शुरू किया गया. इस दौरान आसपास के अन्य सरकारी अस्पतालों से डॉक्टर को बुलाया गया. गांव के कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर अन्य प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को मिलेगी. अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंच कर वहां भर्ती बच्चों व लोगों के बयान दर्ज किए. साथ ही ग्रामीणों से भी बातचीत की. ग्रामीणों ने पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी.

ग्रामीणों ने क्या कहा ? : ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय कुल्फी बेचने वाला गांव में आया था. इस दौरान गांव के बच्चों व लोगों ने कुल्फी खाई. कुल्फी खाने के बाद सभी के उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. इनमें से कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गई. उनको खून की उल्टियां होने लगीं. मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां खाद्य सामग्री का सैंपल नहीं मिला. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. हालांकि, बच्चों के परिजनों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से बेहतर व्यवस्था की गई है, इसलिए समय रहते सभी बच्चों का इलाज हुआ. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के चलते बच्चे बीमार हुए. समय रहते हालात पर काबू पाया गया. अभी बीमार बच्चों व ग्रामीणों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details