दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख और सीएमओ समेत 50 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव - जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.

ghaziabad police chief and cmo infected with corona virus
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस से संक्रमित

By

Published : Apr 27, 2021, 8:41 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है. जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं.

पढ़ें:देश में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई

उन्होंने कहा कि सीएमओ एन के गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details