गुवाहाटी :असम में म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस (काला कवक) के एक और मामले का पता चला है, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या पांच हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नया मामला शनिवार रात डिब्रूगढ़ से सामने आया और यह असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इस तरह का पहला मामला है.
एएमसीएच के प्राचार्य डॉ संजीव काकती ने कहा कि लखीमपुर जिले के एक मरीज में म्यूकरमाइकोसिस के मामले का पता चला है, जिसे कोविड-19 के बाद की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
उन्होंने कहा, 'मामले का पता चिकित्सा विभाग, ईएनटी, माइक्रोबायोलॉजी और नेत्र विज्ञान विभाग के संयुक्त प्रयास से चला.' काकती ने कहा कि 47 वर्षीय मरीज का अस्पताल की चिकित्सा इकाई-एक में इलाज चल रहा है.
प्राचार्य ने कहा कि उसे 15 जून को एएमसीएच में भर्ती कराया गया था और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.