दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, एक की चोट लगने से गई जान दूसरा जिंदा जला - One Burnt Alive

Two Brothers Died in Dholpur, राजस्थान के धौलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो सगे भइयों की मौत हो गई.

Dholpur Fierce Accident
Dholpur Fierce Accident

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 8:19 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 10:26 AM IST

धौलपुर. राजस्थान के बाड़ी सदर थाना इलाके में बिजौली गांव के पास शनिवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. एक भाई ट्रक में आग लगने से जिंदा जल गया. दुर्घटना में एक राहगीर के घायल होने की भी सूचना है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

बाड़ी सदर थाना प्रभारी विजय सिंह छोकर ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाई 26 वर्षीय विजय सिंह और 28 वर्षीय आकाश पुत्र बैजनाथ निवासी सुंदरपुर थाना सदर धौलपुर की मौत हो गई. दोनों भाई बाइक पर सवार होकर धौलपुर से बाड़ी की तरफ जा रहे थे. बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दोनों भाइयों को चपेट में ले लिया. इस दौरान बाइक ट्रक के नीचे आ गई. दुर्घटना होते ही ट्रक और बाइक में आग लग गई. आग लगने से एक भाई जिंदा जल गया, जबकि दूसरे की चोट लगने से मौत हो गई.

पढ़ें : Road Accident in Dholpur : बाइक-रिक्शा पलटने से दादा-पोती की मौत, दो घायल

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक की आग को बुझाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों लाशों कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं. उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.

अस्पताल की मोर्चरी पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. थाना प्रभारी छोकर ने बताया कि दोनों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. दुर्घटना में एक राहगीर भी घायल हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. दो सगे भाइयों की मौत के बाद गांव सुंदरपुर में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Last Updated : Sep 30, 2023, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details