दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire In Raipur Magic Paint House: रायपुर में लगी भीषण आग, एक महिला के झुलसने की खबर - मैजिक पेंट हाउस में आग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण आग लगी है. जिसमें एक महिला की झुलसने की भी खबर है. बताया जा रहा है आग में झुलसी घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया है. यह आग उरकुरा के मैजिक पेंट हाउस में लगी है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

Fire In Raipur Magic Paint House
रायपुर में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 2, 2023, 10:27 PM IST

रायपुर में लगी भीषण आग

रायपुर:जानकारी के मुताबिक रायपुर नगर निगम समेत निजी प्लांट की करीब 6 से ज्यादा दमकल की गाडियां मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया है. यह आग उरकुरा के मैजिक पेंट हाउस में लगी है. आग लगने वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है, जो आग को बुझाने में जुटी हुई है.

आग लगने का कारण अज्ञात:आग खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा स्थित मैजिक पेंट हाउस में आग लगी है. आग की लपटें इतनी भयावह है कि 2 किमी दूर से लपटे दिखाई दे रही है. आसपास के लोगों के अलावा फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन आग भभकती जा रही है. मौके पर पुलिस के अलाअफ़सर भी पहुंच गए हैं. फिलहाल आग लगने वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. एक महिला भी आग में झुलस गई. जिसे अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें:alex paul menon kidnapping case : NIA कोर्ट में IAS का नक्सली को पहचानने से इंकार, 10 साल पहले हुआ था अपहरण

आग लगने से लगा जाम:आग लगने के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. दूर तक आग की लपटें भभक रही है. जिसकी वजह से लम्बा जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस जाम को खाली कराने में जुटी है. खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि " उरकुरा के एक पेंट हाउस फैक्ट्री में आग लगी है. दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है. एक महिला के भी झुलसने की खबर है. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details