दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेडिकल प्रोडक्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग झुलसे - fierce fire

गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें 14 मजदूर झुलस गए हैं. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.

fierce fire
fierce fire

By

Published : Mar 12, 2021, 6:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. इसमें फैक्ट्री में मौजूद 14 मजदूर घायल हो गए. घायलों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी बताया जा रहा है. दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया. फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.

आग लगने के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी. हालांकि, आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. हादसे में घायल चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मेडिकल प्रोडक्ट की फैक्ट्री में आग

इन्हें सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. धमाके की वजह से फैक्ट्री की बिल्डिंग की दीवार भी गिर गई. मौके पर एसएसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी रहीं.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि फौरी तौर पर चेक कर लिया गया है कि अब कोई भी बिल्डिंग में दबा हुआ नहीं है, लेकिन मलबा हटाने का काम पूरा होने के बाद यह बात पूरी तरह से क्लियर होगी.

पढ़ें :-ओडिशा : मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो

मेडिकल बैंडेज में भड़की आग
मेडिकल प्रोडक्ट के रूप में यहां मेडिकल बैंडेज बनाए जाते हैं. इसमें कागज और केमिकल का इस्तेमाल भारी मात्रा में होता है. इस वजह से आग के भड़कने की बात कही जा रही है. हालांकि, आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. इसकी जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में, जो बच्चा मौजूद था. वह किसके साथ यहां पहुंचा था. वहीं, इस बात की भी जांच की जाएगी कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details