नई दिल्लीःउत्तरीदिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई. आग उस समय लगी, जब कोचिंग में क्लासेज चल रही थी और छात्र अलग-अलग कमरों में पढ़ाई कर रहे थे. आग लगने की सूचना मिलते ही भगदड़ की स्थिति हो गई. जान बचाने के लिए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित कोचिंग सेंटर के खिड़की के सहारे रस्सी से छात्र और छात्राएं नीचे उतरने लगे.
कोचिंग सेंटरों के लिए हब कहे जाने वाले हैं मुखर्जी नगर में एक अनुमान के अनुसार पांच हज़ार से अधिक कोचिंग सेंटर स्थित है. कोचिंग सेंटरों के रेगुलेशन का कोई नियम नहीं है. आज जिस कोचिंग सेंटर में आग लगी वह कोचिंग सेंटर ज्ञान बिल्डिंग के नाम से जानी जाती है. यहां आने-जाने के लिए दो रास्ते हैं. लेकिन यह रास्ता बहुत ही संकरा है. यही वजह है कि आग लगने की वजह से जैसे ही धुंआ ऊपर की मंजिल की तरफ गया, छात्र घबरा गए और वह रस्सी से उतरने की कोशिश की.
कोचिंग सेंटर में एनओसी लेने के नियम
नियमानुसार 15 मीटर की ऊंचाई से नीचे की इमारतों को एनओसी की जरूरत नहीं होती है. अब फायर विभाग यह जांच करेगा कि जिस बिल्डिंग में यह कोचिंग सेंटर चल रहा था उसने फायर एनओसी ली थी या नहीं. दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हम इसका पता करेंगे और फिर कार्रवाई करेंगे.
कोचिंग सेंटर में बिजली के शॉर्ट सर्किट और तारों में आग लगने की सूचना मिलते ही कैट्स एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम चल ही रहा था. राहत बचाव कार्य जारी है. फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मुखर्जी नगर के 'संस्कृति' कोचिंग सेंटर तीसरी मंजिल पर स्थित है और यहां अन्य दिनों की तरह आज भी छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ने आए थे. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार आग बुझा दी गई है और कूलिंग का काम जारी है.
उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मुखर्जी नगर के जिस क्षेत्र में यह कोचिंग सेंटर स्थित है, वह इलाका काफी व्यस्ततम है. इस वजह से अफरा-तफरी मच गई थी. दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि आग लगने के बाद धुएं के गुब्बार से छात्रों का दम घुटने लगा और वह उनमें पैनिक फैल गया. सीढी से नीचे उतारने का उपाय ना देख छात्र व छात्राएं क्लास रूम की खिड़की की से रस्सी नीचे फेंक कर उसके सहारे उतरने लगे और सब ने एक दूसरे की मदद की. चार छात्र जिन्हें सांस लेने में शिकायत की उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Delhi: हॉस्पिटल में लगी आग, 19 नवजात बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट