दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire in Jorhat Town: असम के जोरहाट की चौक बाजार में लगी भीषण आग, 350 दुकानें जलकर राख - loss of crores in fire

जोरहाट के ऐतिहासिक चौक बाजार में गुरुवार देर रात देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 350 दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

Assam historical Chowk market
जोरहाट के चौक बाजार में आग

By

Published : Feb 17, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:02 PM IST

शॉर्ट सर्किट से चौक बाजार में लगी भीषण आग.

जोरहाट:असम के जोरहाट जिले के शहर के बीचों बीच स्थित के बाजार में गुरुरात रात भीषण आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में चौक बाजार की करीब 350 दुकानें जलकर राख हो गईं. माना जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. तो वहीं, कुछ व्यवसायियों का आरोप है कि इस अग्निकांड को बदमाशों ने अंजाम दिया है.

चौक बाजार में आग गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे लगी और देखते ही देखते ऐतिहासिक चौक बाजार राख के ढेर में तब्दील हो गई. इस भीषण अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है. कुछ कारोबारी रोत नजर आए क्योंकि उनका यह कारोबार आय का स्रोत था.

पुलिस के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, क्योंकि लगभग सभी दुकानें बंद थीं. दुकानदार और कर्मचारी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर दुकानें किराना और कपड़े की थीं. खबर है कि बाजार में कुछ दुकानों में पटाखा की दुकानें भी थीं, जब आग लगी तो आतिशबाजी की आवाज दूर तक सुनी गई.

ये भी पढ़ें-Earthquake in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए जोरहाट जिले और आसपास के इलाकों से दमकल की करीब 25 गाड़ियों को लगाया गया था. लोगों का कहना है कि जोरहाट के ऐतिहासिक चौक बाजार में लगी आग ने यादों को एक पल में नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें-Youtube New CEO Neal Mohan: सुसान वोज्स्की का इस्तीफा, भारतीय मूल के नील मोहन नए CEO

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details