जोरहाट:असम के जोरहाट जिले के शहर के बीचों बीच स्थित के बाजार में गुरुरात रात भीषण आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में चौक बाजार की करीब 350 दुकानें जलकर राख हो गईं. माना जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. तो वहीं, कुछ व्यवसायियों का आरोप है कि इस अग्निकांड को बदमाशों ने अंजाम दिया है.
चौक बाजार में आग गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे लगी और देखते ही देखते ऐतिहासिक चौक बाजार राख के ढेर में तब्दील हो गई. इस भीषण अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है. कुछ कारोबारी रोत नजर आए क्योंकि उनका यह कारोबार आय का स्रोत था.
पुलिस के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, क्योंकि लगभग सभी दुकानें बंद थीं. दुकानदार और कर्मचारी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे. पुलिस के मुताबिक ज्यादातर दुकानें किराना और कपड़े की थीं. खबर है कि बाजार में कुछ दुकानों में पटाखा की दुकानें भी थीं, जब आग लगी तो आतिशबाजी की आवाज दूर तक सुनी गई.