अयोध्या : भगवान राम की नगरी में रामलला के जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने कमर कस ली है. भगवान रामलला के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 9 दिन होगा. राम जन्मोत्सव के महोत्सव की शुरुआत 22 मार्च से होगी और 31 मार्च को समाप्त होगी. इस आयोजन से युवाओं को जोड़ने के लिए अब राम मंदिर ट्रस्ट विविध विधाओं और खेलों का आयोजन करने जा रहा है. ओलंपिक में मान्यता प्राप्त खेलों का भव्य आयोजन राम नगरी में किया जाएगा. इसके लिए ओलंपिक के पदाधिकारियों से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने संपर्क करके सहयोग मांगा है. इसके साथ ही ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों से ट्रस्ट ने अपील की है कि वह राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अच्छे खिलाड़ियों को अयोध्या भेजें.
Ayodhya News : भगवान राम के जन्मोत्सव को चार चांद लगाएंगे ओलंपिक के खिलाड़ी, राम नगरी में होंगे भव्य आयोजन - राम जन्मोत्सव के महोत्सव की शुरुआत
राम जन्मोत्सव के महोत्सव की शुरुआत 22 मार्च से होगी. (Ayodhya News) ओलंपिक में मान्यता प्राप्त खेलों का भव्य आयोजन राम नगरी में किया जाएगा.
खेलकूद के साथ गीत संगीत और कथा प्रवचन से गुलजार रहेगी राम नगरी अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 'राम जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मोत्सव समिति का भी गठन किया है. जिसमें राम नगरी के संभ्रांत लोगों को राम जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत कई पारंपरिक खेल और कथा संगीत का आयोजन होगा. कथाकार प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों पर एक-एक कथाकार व्याख्यान देंगे. इसके अलावा संगीत से भी इस पूरे कार्यक्रम को जोड़ा जाएगा. राम नगरी के विभिन्न सार्वजनिक स्थल जैसे की राम की पैड़ी, राम कथा पार्क और भजन संध्या स्थल पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम 9 दिन तक संचालित होंगे. जो भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर के आखिरी जन्मोत्सव को ऐतिहासिक बना देंगे.
यह भी पढ़ें : UP News : यूपी की जेलों में अक्सर मौज करते दिखे माफिया, नियम बने और उड़ गई धज्जियां