मथुरा: मथुरा में गुरुवार की रात 12:00 बजते ही कृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो गया. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में भगवान का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया. नंद के भाई आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के उद्घोष के साथ बृजवासी लल्ला के जन्म की बधाई देते हुए नजर आए. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही.
Watch Video: मथुरा में रात 12 बजते ही कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, नंद घर आनंद भयो की गूंज
मथुरा में गुरुवार रात 12 बजते ही कृष्ण जन्मोत्सव की धूम शुरू हो गई. हर तरफ नंद घर आनंद भयो की गूंज सुनाई देने लगी. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ मौजूद रही.
Published : Sep 8, 2023, 7:05 AM IST
मंदिर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के भागवत भवन में रात्रि 12:00 बजे का समय होते ही मंदिर के द्वार खुल गए और भगवान का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरे मंदिर प्रांगण में शंख, घंटा, घड़ियाल झांझ मंजीरा की ध्वनि सुनाई दी. चारों तरफ एक ही आवाज आ रही थी लाला का जन्म हुआ है. जहां एक तरफ मंदिर में भगवान की जय घोष के नारे लग रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ फूलों की वर्षा भी होती नजर आई.
ये भी पढ़ेंः ISKCON Temple में मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़