दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2028 तक हिंदू-मुसलमान की जन्म दर बराबर हो जाएगी : दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. दिग्विजय सिंह ने इस बार हिंदुओं और मुसलमानों की जन्म दर के संबंध में बयान दिया है और कहा है कि साल 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों की जन्म दर बराबर हो जाएगी और पूरे देश में जनसंख्य स्थिर हो जाएगी.

हिंदु-मुसलमान की जन्म दर
हिंदु-मुसलमान की जन्म दर

By

Published : Sep 23, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 10:45 AM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दिग्विजय सिंह ने इस बार हिंदुओं और मुसलमानों की जन्म दर (प्रजनन दर) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि साल 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों में प्रजनन दर समान हो जाएगी.

दिग्विजय सिंह का बयान

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार को एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अध्ययन से पता चलता है कि 1951 के बाद से मुसलमानों की जन्म दर हिंदुओं की तुलना में अधिक तेजी से घटी है. आज मुसलमानों की जन्म दर 2.7% और हिंदुओं की 2.3% है. साल 2028 तक हिंदुओं और मुसलमानों की जन्म दर बराबर हो जाएगी और पूरे देश में जनसंख्य स्थिर हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि जनसंख्या में जो भी बढ़ोतरी होगी वो 2028 तक होगी. उसके बाद नहीं होगी.

भाजपा व आरएसएस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि हिंदुओं को गुमराह किया जा रहा है कि आने वाले सालों में मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ये कहते हैं कि मुसलमान 4-4 बीवी कर लेते हैं. दर्जनों बच्चे पैदा कर लेते हैं और 10-20 साल बाद मुसलमान बहुसंख्यक हो जाएंगे और हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे. मैं चुनौती देता हूं जो भी मुझसे चर्चा करना चाहें कर लें.

यह भी पढ़ें- सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह

सिंह ने कहा, 'आज मुसलमानों को खतरा बताकर हिंदुओं को गुमराह किया जाता है. नरेंद्र मोदी हिंदुओं को खतरा बताते हैं और असदुद्दीन ओवैसी मुसलमानों को खतरा बताते हैं. न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है, खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है.'

Last Updated : Sep 23, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details