जयपुर.राजस्थान जन्मभूमि, महाराष्ट्र कर्मभूमि, लेकिन मणिपुर ने सबकुछ दिया. ये तीनों स्थान मेरे लिए मंदिर से कम नहीं हैं. ये कहना है फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली नंदिनी गुप्ता का. राजस्थान के कोटा में जन्मी नंदिनी सोमवार को जयपुर पहुंची. यहां उन्होंने अपनी जर्नी को साझा करते हुए कहा कि वो एक बिजनेस वूमेन बनकर एंप्लॉयमेंट देना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने बिजनेस टाइकून रतन टाटा और बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय से प्रेरित होने की भी बात कही. वहीं, कोटा डोरिया कपड़े की महिला हथकरघा बुनकरों की मदद करने की इच्छा जताते हुए नंदिनी ने कहा कि उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है, जो एक तरह का शोषण है.
इन अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हैं नंदिनी -फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता राजस्थान के एक किसान की बेटी हैं और अब देश के किसानों की बेटी बन चुकी हैं. जयपुर पहुंची नंदिनी ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि उनके मन में ब्यूटी क्वीन बनने का सपना आज से 10 साल पहले उनकी मां ने संजोया था. जब उन्होंने अपनी मां से इस पेजेंट के बारे में जाना और समझा. इसके बाद इस सपने को पूरा करने के लिए वो लगातार काम करते रही. नंदिनी ने कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद अब वो मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मूल रूप से कोटा की नंदिनी ने ऐश्वर्या राय से मिलने की तमन्ना जताई. साथ ही कहा कि बॉलीवुड में अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो रणवीर कपूर, कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं.