चामराजनगर : कर्नाटक के बांदीपुर (Bandipur) स्थित बाघ अभयारण्य (tiger reserve) में देसी जंगली भैंस (Indian Bison) ने उत्पात मचा रखा है. हाल ही में बाघ अभयारण्य के ओलाकलारे में देसी जंगली भैंस के साथ लड़ाई में एक बाघिन की मौत हो गई.
बाघिन 9-10 साल की थी. बाघ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि उसकी मौत दोनों जानवरी की लड़ाई से हुई है. वन अधिकारियों (Forest officials) ने बताया कि बाघिन के अंग, नाखून और दांतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.