दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Molestation With Female Teacher: महिला टीचर के साथ 4 साल से बनाना चाहता था यौन संबंध, अब हुआ मामला दर्ज - महाराष्ट्र की खबरें

महाराष्ट्र के जालना में एक महिला टीचर के साथ यौन प्रताड़ना (Molestation With Female Teacher) का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने स्कूल के ही एक टीचर को आरोपी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि आरोपी पिछले 4 साल से उसे प्रताड़ित कर रहा है.

molestation with female teacher
महिला टीचर के साथ छेड़छाड़

By

Published : Jan 11, 2023, 7:28 PM IST

जालना: महाराष्ट्र के जालना में एक महिला टीचर के साथ पिछले चार साल से प्रताड़ित (Molestation With Female Teacher) किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी महिला के साथ पिछले चार से अश्लील बातें कर रहा है और उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जालना जिले के बदनापुर कस्बे के एक उर्दू माध्यम स्कूल से सामने आया है.

पुलिस महिला टीचर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. महिला टीचर का कहना है कि आरोपी उस पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बना रहा था. स्कूल में जब वह उसे अकेले पाता था, तो उसे गलत इरादे से छूता था. वह पिछले चार साल से मानसिक परेशानी से जूझ रही है. महिला टीचर ने जिला महिला शिकायत निवारण समिति में भी शिकायत दर्ज कराई.

महिला टीचर की शिकायत के बाद महिला शिकायत निवारण समिति ने जांच के लिए शिकायत को बदनापुर तालुका महिला निवारण समिति को भेज दिया. तालुका इकाई की रिपोर्ट मिलने के बाद महिला शिकायत निवारण समिति की जिला इकाई ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी महिला टीचर के साथ दुर्व्यवहार करता था.

पढ़ें:Fastest Building Construction In India: नासिक में सिर्फ 43 दिनों में पूरा हुआ इमारत का निर्माण, बन सकता है नया रिकॉर्ड

इस जांच रिपोर्ट के आधार पर समिति ने महिला द्वारा बदनापुर थाने में महिला अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन उसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details