दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra: बुढ़ापे का सहारा बनाने के लिए 3 लाख में खरीदा बच्चा, तीन साल बाद खुला राज - three women arrested for child traficking

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला शिक्षिका ने बुढ़ापे में अपनी देखभाल कराने के इरादे से 3 लाख रुपये में एक बच्चा खरीदती है. फिर शिक्षक के बड़े बेटे ने तीन साल बाद पुलिस को मामले की सूचना दे दी. अब मानव तस्करी मामले में दो नर्सों और एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है.

raw
raw

By

Published : May 13, 2022, 7:31 PM IST

नागपुर: करीब तीन साल पहले एक शिक्षका ने वृद्धावस्था सहायता पाने के लिए दलालों के माध्यम से एक बच्चे को तीन लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन यह मामला तब बिगड़ गया जब महिला के बड़े बेटे ने क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत कर दी. फिर जांच के बाद मानव तस्करी का मामला सामने आया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच की गई और तीन महिलाओं के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में गिरफ्तार दो महिलाएं एक अस्पताल में नर्स हैं.

क्यों ऐसा किया:पुलिस जांच से जो बातें निकलकर आई हैं, उसमें कहा गया है कि शिक्षिका के दो बच्चे हैं, पति है और कुल चार लोगों का परिवार था. जानकारी के अनुसार उनका बड़ा बेटा उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता. वह शराब पीने का आदी है. जबकि दूसरे बेटे ने कुछ साल पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद महिला अकेली रह गई. उसे लगा कि नशे में धुत रहने वाला लड़का, बुढ़ापे में उसका साथ नहीं दे पाएगा.

रैकेट के संपर्क में आई महिला:महिला की मानें को उसने बच्चे को गोद लेने की कई कोशिशें कीं. उसने IVF तकनीक से टेस्ट-ट्यूब बेबी के लिए भी प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी दौरान अस्पताल की दो महिला नर्सों के संपर्क में वह आ गईं. नर्सों ने शिक्षिका को सलाह दी कि अगर वह बच्चा चाहती है तो एजेंट सलामुल्ला खान से संपर्क करे. महिला ने एजेंट सलामुल्ला खान से संपर्क किया. जानकारी के मुताबिक एजेंट ने तीन लाख में बच्चा देने का सौदा किया.

तीन साल छिपा रहा मामला:हालांकि यह मामला करीब तीन साल तक छिपा रहा. जब महिला के बड़े बेटे को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस शिकायत कर दी. पुलिस ने जांच शुरू की और स्पष्ट हो गया कि महिला ने बच्चे को 3 लाख रुपये में खरीदा है. पुलिस ने शिक्षिका और सलामुल्ला खान के साथ दो नर्सों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को शक है कि यह बच्चा किसी अविवाहित मां का है.

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: तीर्थयात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, चार जिंदा जले, 22 लोग झुलसे

बच्चे के मां की तलाश जारी:पुलिस को शक है कि सलामुल्ला खान द्वारा महिला को बेचा गया बच्चा किसी अविवाहित मां का हो सकता है. इसके आधार पर पुलिस ने बच्चे की मां की तलाश शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी सलामुल्ला खान नागपुर जिले के कोंधाली में बालगृह नाम का एक संगठन चलाता है. वह अत्याचार की शिकार महिलाओं के लिए आश्रय गृह भी चलाता है. नागपुर पुलिस के सामाजिक सुरक्षा दस्ते के अधिकारी नंदा मंघटे ने कहा कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details