दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां प्रिंसिपल की हुई चप्पल से पिटाई - सिद्धार्थनगर खबर

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र के अगर्दीडीह विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें एक महिला शिक्षा मित्र एक शिक्षक की पिटाई कर रही है. वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने बीईओ को जांच सौंपी है.

शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

By

Published : Aug 6, 2021, 2:10 PM IST

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के खुनियांव ब्लॉक स्थित अगर्दी डीह विद्यालय में एक महिला शिक्षा मित्र ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. वीडियो वायरल होने पर बीएसए राजेन्द्र सिंह ने बीईओ को इस मामले की जांच सौंपी है. विद्यालय पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार के अलावा सहायक अध्यापक तेज पाल और शिक्षा मित्र पूनम की तैनाती है. बीएसए ने बताया मामले की जांच की जा रही है.

महिला शिक्षा मित्र ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पढ़ें :यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन

खुनियांव ब्लॉक के धोबहा गांव के अगर्दीडीह गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की बातचीत विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षामित्र को नागवार लगी. इसके चलते महिला शिक्षामित्र पूनम ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार की पिटाई कर दी. इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया. मामला एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है.

इस संबंध में बीईओ कुंवर विक्रम पांडेय ने बताया कि बीएसए से मिले जांच के निर्देश पर शिक्षामित्र और दोनों शिक्षकों की क्रियाकलाप की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details