दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिमला : क्वारंटाइन सेंटर में नर्स से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल - शिमला

कोरोना काल में भी कई लोग ऐसे हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महामारी के इस दौर में राजधानी शिमला में एक महिला नर्स के साथ छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है.

नर्स से छेड़छाड़
नर्स से छेड़छाड़

By

Published : May 20, 2021, 3:35 PM IST

शिमला:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. संकट की इस घड़ी में कई ऐसे लोग भी हैं जो दूसरे की मदद कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. महामारी के इस दौर में शिमला से महिला नर्स से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है.

बताया जाता है कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमी के कोविड वार्ड में ड्यूटी के बाद महिला नर्स सर्किट हाउस में क्वारंटाइन थीं, इसी दौरान छेड़छाड़ की घटना हुई है.

वीडियो

घटना का वीडियो वायरल

आरोप है रात के समय में कुछ युवक नर्स के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसके बाद नर्स ने पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दी. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारी और गार्ड क्वारंटाइन थे. सभी नशे की हालत में थे.

वहीं, इस मामले में आईजीएमसी के सीएसओ भीम सिंह गुलेरिया ने बताया की नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें -अब घर बैठे होगा कोरोना टेस्ट, ICMR ने दी होम बेस्ड कोविड टेस्टिंग किट को मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details