जयपुर: राजधानी जयपुर के आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व (Female Leopard seen with new 2 cubs) से खुशखबरी सामने आई है. यहां मादा तेंदुआ के साथ दो नए शावक नजर (2 new cubs spotted Amagarh Leopard Reserve) आए हैं. आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में देव तलाई वाटर पॉइंट पर पानी पीते हुए मादा तेंदुआ के साथ शावकों की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. इस खबर से वन्यजीव प्रेमियों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों में भी खुशी की लहर है.
वहीं दूसरी ओर, दो नए शावकों की खबर मिलते ही फॉरेस्ट रेंजर जनेश्वर चौधरी ने इलाके में मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. कैमरा ट्रैप के माध्यम से भी शावकों और लेपर्ड पर निगरानी रखी जा रही है. रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक झालाना जंगल के साथ ही आमागढ़ जंगल में भी तेंदुओं का कुनबा बढ़ रहा है. आमागढ़-गलता जंगल को झालाना की तर्ज पर लेपर्ड सफारी के रूप में विकसित किया जा रहा है.