दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haridwar: महिला वकील ने सीनियर पर लगाया नाक काटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में महिला वकील में अपने सीनियर पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि सीनियर पहले उसकी नाक काटी और फिर उसके साथ छेड़छाड़ भी की है. हरिद्वार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 7, 2023, 10:19 PM IST

हरिद्वार: रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली महिला वकील ने अपने ही सीनियर पर सरेराह नाक पर काटने और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला अधिवक्ता ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करती है. साल 2018 में इंटर्नशिप के दौरान एडवोकेट चन्द्रशेखर के पास गई थीं. आरोप है कि 6 माह बाद वहां प्रैक्टिस छोड़ने पर चंद्रशेखर ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और उसके साथ शादी करना चाहता है. महिला अधिवक्ता ने मना कर दिया, बावजूद इसके वे लगातार शादी करने का दबाव बना रहा था.
पढ़ें-Haridwar News: बहू ने सास-ससुर पर लगाया पैसे हड़पने का आरोप, घरवालों ने महिला और उसके प्रेमी पर दर्ज कराया मुकदमा

सोमवार शाम कचहरी परिसर में ही होली मिलन का कार्यक्रम था. जहां पर आरोपी अधिकता भी मौजूद था. आरोप है कोर्ट से घर जाने पर CISF शनि/शिव मंदिर के पास चंद्रशेखर ने स्कूटी रोकने की कोशिश की. लेकिन वह तेजी से आगे निकल गई.

फाउंड्री गेट के करीब पहुंचने पर स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बाइक कोई ओर चला रहा था एवं चंद्रशेखर पीछे बैठा हुआ था. पीड़िता ने जाने की कोशिश की तो कहा कि मुझे बात करनी है। ये भी बोला कि मुझे तुझसे शादी करनी है. मना करने पर थप्पड़ मारा और महिला अधिवक्ता की नाक पर अपने मुंह से काट लिया, जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर गई. भीड़ जुटने पर आरोपी मौके से भाग गया. रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-Haridwar Road Accident: तेज रफ्तार ने छीन लिया घर का चिराग, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

क्या कहते हैं बार संघ अध्यक्ष: बार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है. उन्होंने तमाम महिला अधिवक्ताओं से कह दिया है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस तरह की घटना किसी भी महिला अधिवक्ता के साथ दोबारा करने से पहले कोई भी सौ बार सोचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details