जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर विदेशी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ और उसे गलत तरीके से छूने का मामला सामने आया है. इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है. इस 28 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक विदेशी महिला अपने पुरुष साथी के साथ पैदल होटल जा रही है. इस बीच एक व्यक्ति उनसे बातचीत करते हुए महिला को गलत तरीके से छूने का प्रयास करता इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. वह महिला इस पर आपत्ति जताते हुए उसका हाथ छिटकती भी इस वीडियो में दिखाई पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद वह शख्स उसे छू रहा है.
इसके बाद वह व्यक्ति होटल तक महिला का पीछा करता हुआ भी वीडियो में दिख रहा है. इस वीडियो के साथ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा, 'अभी यह वीडियो देखने को मिला जिसमें यह आदमी एक विदेशी पर्यटक को गलत तरीके से छूते हुए देखा जा सकता है. यह बेहद शर्मनाक है. कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस को टैग किया जा रहा है. इन घटनाओं से देश का नाम बदनाम हो रहा है.' हालांकि, इस घटना को लेकर पुलिस को अभी तक कोई शिकायत या रिपोर्ट नहीं मिली है.