दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NOIDA: महिला डॉक्टर ने सहयोगी को जड़े थप्पड़, सीसीटीवी में वारदात कैद - Noida child PGI doctor assaulted

नोएडा के चाइल्ड पीजीआइ में तैनात एक महिला डॉक्टर ने अपने ही कर्मचारी के साथ मारपीट की और थप्पड़ जड़ दिए. इतना ही नहीं उसने सहायक निशा शर्मा के साथ अभद्रता भी की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित टेक्नीशियन ने मामला दर्ज कराया है.

DFD
DFD

By

Published : Feb 2, 2023, 9:35 PM IST

नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में एक महिला डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में एक महिला डॉक्टर ने अपने ही एक कर्मचारी को मामूली बात पर थप्पड़ जड़ दिया. कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि महिला डॉक्टर ने कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की. पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह फुटेज तेजी से वायरल हो रही है. वहीं इस संबंध में पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत थाना सेक्टर 20 में दी गई है. मामला बुधवार का बताया जा रहा है.

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन मशीन के सीनियर टेक्नीशियन को चाइल्ड पीजीआइ की महिला डाक्टर ने मामूली विवाद में थप्पड़ जड़ दिए. टेक्नीशियन ने सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को चाइल्ड पीजीआइ में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट (जेआर) महिला डाक्टर नेहा त्यागी अपने परिचित की शनिवार सुबह साढ़े दस बजे सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी. वह परिचित को जांच के लिए छोड़कर अस्पताल चली गई.

जानकारी के मुताबिक, जांच होने के बाद दोपहर करीब 12 बजे महिला डाक्टर दोबारा दो सुरक्षागार्ड सहित सात लोग लेकर सीटी स्कैन जांच केंद्र पहुंची. आरोप है कि महिला डाक्टर ने जांच में देरी होने पर संविदा पर तैनात टेक्नीशियन विमल को थप्पड़ जड़ दिए. विरोध करने पर जांच से मारने की धमकी दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. साथ ही साथ काउंटर पर मौजूद सहायक निशा शर्मा के साथ अभद्रता भी करने का आरोप है.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर महिला डाक्टर नेहा त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढे़ंः नाइजीरियन गैंग को किराये पर बैंक अकाउंट देने वाली महिला दिल्ली से गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details