श्रीनगर: विभिन्न राज्यों की लगभग 60 महिला कलाकार पांच दिवसीय दौरे पर कश्मीर घाटी आई हैं. इन्होंने घाटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया और आकर्षक परिदृश्यों को चित्रित किया. महिला कलाकार अपनी अनूठी और खूबसूरत कला से कश्मीर को दुनिया के सामने रखना चाहती हैं.
पेंटिंग में कश्मीर की खूबसूरती उतार रहीं महिला कलाकार
कई राज्यों की महिला कलाकारों का एक दल इन दिनों कश्मीर घाटी में है. ये महिला कलाकार कश्मीर की खूबसूरती को कैनवास पर उतार रही हैं.
अपने दौरे के पहले दिन महिला कलाकारों ने श्रीनगर में झेलम नदी पर ऐतिहासिक जीरो ब्रिज पर पेंटिंग की. अपनी कला से उन्होंने जीरो ब्रिज, झेलम नदी में तैरती नावों और हाउसबोट्स के चारों ओर पेंटिंग की. 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए महिला कलाकारों ने कहा, 'इस जगह की सुंदरता के बारे में चित्रित करने का अवसर मिलना बड़ी बात है. उसने कहा कि उन्होंने कश्मीर की महिला कलाकारों को भी अपने साथ शामिल होने और पेंट करने के लिए आमंत्रित किया.
पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था, तैयारियों की समीक्षा