कोयंबटूर:तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक निजी कॉलेज के छात्रों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. यहां के कुनियामुथुर इलाके में कॉलेज में पढ़ने वाले जूनियर छात्रों ने मिलकर सीनियर छात्र की पिटाई कर दी जिसके बाद छात्रों में हड़कंप मच गया है. इस घटना में केरल के ओट्टापलम इलाके के एक छात्र पर 10 से ज्यादा छात्रों ने हमला कर उसे अर्धनग्न कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुनियामुथुर पुलिस ने एक वरिष्ठ छात्र को कथित तौर पर अर्धनग्न कर पीटने और परेशान करने का मामला दर्ज किया है.
तमिलनाडु: छात्रों ने सीनियर को अर्धनग्न कर पीटा, मामला दर्ज - Fellow students attacks Kerala student
कोयंबटूर में एक निजी कॉलेज के छात्रों के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है जहां कॉलेज में पढ़ने वाले जूनियर छात्रों ने मिलकर सीनियर छात्र की पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोयंबटूर में छात्रों ने सीनियर को अर्धनग्न कर पीटा
यह भी पढ़ें-इंसानियत हुई शर्मसार: मासूम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
बताया गया कि इन छात्रों ने सीनियर छात्र का फोन छीनने के साथ उसे धमकाया भी. पुलिस जांच कर रही है कि यह मामला रैगिंग से संबंधित है या किसी प्रेम प्रसंग से. वहीं क्षेत्रीय लोगों ने बताया के छात्र के सार्वजनिक स्थान पर भिड़ने और छात्र को पीटने की घटना ने लोगों में भय पैदा कर दिया है.