दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फेलिक्स ने पंचायतों के स्वस्थ विकास और विकास पर जोर दिया - अरुणाचल प्रदेश अपने पंचायत सदस्यों के लिए एक्सपोजर व ट्रेनिंग टूर कर रही आयोजित

अरुणाचल प्रदेश सरकार राज्य में लोकल गवर्नेंस फोकस करते हुए सर्वोत्तम पंचायत सिस्टम को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसकी घोषणा ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बामंग फेलिक्स ने की है.

अरुणाचल प्रदेश  में लोकल गवर्नेंस पर फोकस
अरुणाचल प्रदेश में लोकल गवर्नेंस पर फोकस

By

Published : May 11, 2022, 2:41 PM IST

ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बामंग फेलिक्स ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य में लोकल गवर्नेंस को सही मायने में सर्वोत्तम पंचायत सिस्टम को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश के 30 पंचायत सदस्यों और अधिकारियों की टीम को केरल के एक एक्सपोजर व प्रशिक्षण दौरा पर रवाना करते हुए मंत्री ने कहा कि ग्रामीण जनता के उत्थान के लिए राज्य में पंचायतों के स्वस्थ विकास पर जोर दिया जा रहा है

मंत्री ने कहा कि उचित जमीनी स्तर पर शासन, प्रशिक्षण और सभी बेहतरीन पंचायती सिस्टम को सीखना जरूरी है. फेलिक्स ने पंचायत सदस्यों को सभी बेहतरीन पंचायत प्रथाओं को सीखने का प्रयास करने का आह्वान किया. ताकि इसे अरुणाचल प्रदेश में भी लागू किया जा सके. अधिकारियों के साथ पश्चिम सियांग, लेपरदा, शि-योमी, लोअर सियांग और सियांग जिलों के पंचायत सदस्यों की टीम केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान (केआईएलए) में एक सप्ताह की क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के दौर से गुजरेगी.

राज्य ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एसआईआरडी एंड पीआर) द्वारा एक्सपोजर-कम-ट्रेनिंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पंचायत सदस्य देश में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के अनुभव से कुछ सीख सकें. इस कार्यक्रम के तहत पहला बैच केरल के लिए रवाना हुआ है. उसके बाद पंचायत सदस्यों की चार और टीमें स्टडी टूर पर भेजी जाएंगी. लोहित, अंजॉ, लोंगडिंग, तिरप और चांगलांग के प्रतिनिधियों का दूसरा जत्था 19 मई को सिक्किम के लिए रवाना होगा. तीसरे बैच में पंचायत सदस्य तवांग, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम पारे और पक्के केसांग जिलों के सदस्य होंगे.

चौथे बैच में कुरुंग कुमे, क्रा दादी, लोअर सुबनसिरी, अपर सुबनसिरी और कमले जिलों से 23 मई को क्रमश: गुजरात और महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे. पांचवां जत्था अपर सियांग, पूर्वी सियांग, निचली दिबांग घाटी, दिबांग घाटी और नामसाई जिलों से होगा जो आगामी 20 जून को एक्सपोजर-कम-ट्रेनिंग के लिए कर्नाटक का दौरा करेंगे. फेलिक्स ने इस पहल के लिए एसआईआरडी एंड पीआर की सराहना की और पंचायत सदस्यों से इस पहल को सफल बनाने की जिम्मेदारी उठाने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें-सांसद ने कहा- नितिन गडकरी स्पाइडर मैन, बिछाया सड़कों का जाल

पीटीआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details