कांकेर: कांकेर के ठेलकाबोड़ गांव में सोमवार रात से एक मादा तेंदुआ अपने तीन शावकों के साथ पहाड़ी में डेरा जमाए हुए हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों में खौफ है. बताया जा रहा है कि जिस पहाड़ी पर एक गुफा में मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ है, उसके आस-पास कई ग्रामीणों का घर है. कई ग्रामीणों ने मादा तेंदुआ को गुफा से बाहर निकलते देखा है. ठीक उसके तीस मीटर नीचे प्राथमिक स्कूल है. सोमवार रात से ग्रामीण जागकर पहरेदारी कर रहे (Leopard fear school closed in Kanker )हैं.
तेंदुए के खौफ में स्कूल बंद: तेंदुए के खौफ से मंगलवार को प्राथमिक शाला की छुट्टी कर दी गई. कांकेर डीएफओ आलोक वाजपेयी का कहना है," सोमवार शाम से ही मादा तेंदुआ और उसके शावक को देखते हुए वन विभाग और पुलिस की टीम की तैनाती की गई है. लोगों को समझाया जा रहा है कि एक दो दिनों के लिए एहतियात बरतें, क्योंकि मादा तेंदुआ के साथ जब शावक रहती है तो वह आक्रामक जल्दी हो जाती है. मंगलवार रात को उसको पकड़कर दूसरे वन क्षेत्र में भेजने का प्रयास करेंगे. साथ ही प्राथमिक स्कूल होने के कारण कांकेर कलेक्टर को कहा गया है कि जब तक तेंदुआ दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक शाला का संचालन किसी दूसरी जगह किया जाए.''