दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिसंबर 2021 तक 6000 एनजीओ व संघों का FCRA लाइसेंस रद्द : गृह मंत्रालय - 6000 एनजीओ व संघों का FCRA लाइसेंस रद्द

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र शीर्ष तीन राज्य हैं जहां एफसीआरए नियमों के उल्लंघन (Violations of FCRA Rules) के कारण अधिकतम संख्या में गैर सरकारी संगठन (Non government organization) और संघों ने अपना विदेशी योगदान (विनियम) अधिनियम (Foreign Contribution (Regulation) Act Registration) पंजीकरण खो दिया है. एफसीआरए के तहत करीब 6000 गैर सरकारी संगठनों और संघों का पंजीकरण 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया है

MHA
गृह मंत्रालय

By

Published : Jan 7, 2022, 7:41 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने कहा कि एफसीआरए के तहत करीब 6000 गैर सरकारी संगठनों और संघों का पंजीकरण 31 दिसंबर 2021 को समाप्त (FCRA license of 6000 NGOs and associations canceled) हो गया है.

मंत्रालय के अनुसार तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र में अधिकतम FCRA पंजीकरण रद्द हुए हैं. गैर-सरकारी संगठनों और संघों की जिन्होंने अपना लाइसेंस खो दिया है, वे धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रकृति के हैं.

इसमें तमिलनाडु (1434), पश्चिम बंगाल (1368), महाराष्ट्र (1256) में अधिकतम संख्या में संघों और गैर सरकारी संगठनों के लाइसेंस या तो समाप्त हो गए हैं. ऐसे कई संगठनों के लाइसेंस रद्द किए जाने का कारण को नियमों के उल्लंघन के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

तमिलनाडु में 2576 संघों ने अपना लाइसेंस खो दिया है, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 2025 और महाराष्ट्र में 2024 ने अपना लाइसेंस खो दिया है. न्यू होप फाउंडेशन, सेंट पीटर क्लेवर कॉन्वेंट, श्री रामकृष्ण तपोवनम, क्राइस्ट फॉर इंडिया, कुछ ऐसे संगठन हैं जिन्होंने उल्लंघन पर अपना एफसीआरए लाइसेंस खो दिया है.

आंध्र प्रदेश में प्रजा सेवा समिति, मदर टेरेसा एजुकेशनल सोसाइटी एंड सोशल सर्विस, दारुल उलूम इमदादिया एजुकेशनल सोसाइटी और अन्य ने अपना लाइसेंस खो दिया है. जबकि गैर सरकारी संगठनों और संस्थानों जैसे मालेगांव में मदरसा ताजवीदुल-कुरान ट्रस्ट, वैदिक विरासत, डॉ जाकिर हुसैन एजुकेशन सोसाइटी आदि हैं जिन्होंने महाराष्ट्र में लाइसेंस खो दिया है.

शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए विदेशी योगदान प्राप्त करने के लिए एफसीआरए पंजीकरण आवश्यक होता है. महत्वपूर्ण रूप से तमिलनाडु में जिन संस्थानों या गैर सरकारी संगठनों का लाइसेंस 31 दिसंबर तक समाप्त हो गया, उनमें सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन जैसे श्री संथाना कृष्णा पद्मावती स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान, मिजबा मिशन, मदर टेरेसा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज आदि शामिल हैं.

इसी तरह पश्चिम बंगाल में रामकृष्ण मिशन आश्रम, सिस्टर निवेदिता कल्याण समिति, रामकृष्ण मठ, मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसे कई सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों का एफसीआरए पंजीकरण गृह मंत्रालय द्वारा नवीनीकृत नहीं किया गया है.

मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Mother Teresa's Missionaries of Charity) के एफसीआरए पंजीकरण को वापस लेने का जिक्र करते हुए गृह मंत्रालय ने हाल ही में एक अधिसूचना में कहा कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी का नवीनीकरण कुछ प्रतिकूल इनपुट देखे जाने के कारण नहीं किया गया.

कुछ प्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थानों जैसे तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम, आंध्र प्रदेश में लक्ष्मी श्री वेंकटेश्वर स्वामी ज्ञान पीठम, महाराष्ट्र में श्री शिर्डी साईबाबा संस्थान, कैथोलिक चर्च के एफसीआरए पंजीकरण को भी गृह मंत्रालय द्वारा नवीनीकृत नहीं किया गया है.

मंत्रालय ने दोहराया कि जिन संघों या गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण नवीनीकृत नहीं हुआ है, वे बैंक खाते में विदेशी योगदान प्राप्त करने या उसका उपयोग करने में सक्षम नहीं होंगे. गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर को जारी एक अधिसूचना में हजारों एनजीओ के पंजीकरण के नवीनीकरण की पूर्व की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी है.

यह भी पढ़ें- High Alert Nagpur: कश्मीरी युवक ने की नागपुर में रेकी, हाई अलर्ट जारी

गृह मंत्रालय के अनुसार विस्तारित समय सीमा उन गैर सरकारी संगठनों और संघों पर लागू होगी जिन्होंने 31 दिसंबर से पहले आवेदन किया था और उनके आवेदन को अब तक अस्वीकार नहीं किया गया है. एफसीआरए के तहत करीब 6000 गैर सरकारी संगठनों और संघों का पंजीकरण 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details