दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फाजिल्का पुलिस ने बरामद की करोड़ों रुपये की हेरोइन, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

देश में मादक पदार्थों की तस्करी की पाकिस्तान की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया. पंजाब के फाजिल्का से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है. फाजिल्का पुलिस ने नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

Fazilka police recovered 31 kg 200 grams of heroin
जब्त हिरोइन के साथ पंजाब पुलिस की टीम.

By

Published : Jan 7, 2023, 2:13 PM IST

फाजिल्का :एक बार फिर सरहद पार से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल, फाजिल्का पुलिस ने 29 बक्सों में से 31 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने मौके से दो तस्करों (गिरफ्तार दो व्यक्तियों) को भी गिरफ्तार किया है. कल भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की हरकत देखने के बाद सीमा पर गश्त तेज कर दी गई.

गश्त के दौरान सीमा पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद बीएसएफ ने फायरिंग की. इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया. तलाशी में इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप के साथ दो तस्करों कब्जे में लिया. डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने ट्वीट कर कहा कि फाजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है और 2 आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: उड़ान में पेशाब का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

उन्होंने आगे लिखा कि ड्रग सरगना को गिरफ्तार कर 31.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध है. इसके अलावा पुलिस और बीएसएफ लगातार सीमा पार दुश्मनों को रोकने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 2022 में भी बीएसएफ ने तस्करी के कई प्रयासों को विफल किया था.

पिछले महीने भी हुई थी कोशिश : पाकिस्तान भारत में बॉर्डर के रास्ते नशे की तस्करी कराने की कोशिश में लगा रहता है. इसके पहले बीते साल 14-15 दिसंबर की रात फाजिल्का में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से नशीले पदार्थ की खेप भेजी गई थी. जिसे जवानों की मुस्तैदी के चलते पकड़ लिया गया था. बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें बारिके गांव के पास हेरोइन का संदिग्ध पैकेट मिला था. जवानों को पैकेट में 2 किलो 650 ग्राम हेरोइन मिला था. एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था.

पढ़ें: उड़ान में पेशाब मामलाः वकील का दावा-महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार का भुगतान किया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details