दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौ साल की छात्रा ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम - guinness book of world records

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलकलुरिपेट की एक नौ साल की छात्रा फजीला तबस्सुम शेख का नाम रसायन विज्ञान विषय में सराहनीय कार्य के लिए साल 2021 के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है.

फजीला तबस्सुम शेख
फजीला तबस्सुम शेख

By

Published : May 8, 2021, 5:30 PM IST

हैदराबाद :आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के चिलकलुरिपेट की एक नौ साल की मेधावी छात्रा फजीला तबस्सुम शेख का नाम रसायन विज्ञान विषय में सराहनीय कार्य के लिए साल 2021 के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है. आयोजकों ने आवर्त सारणी के सभी तत्वों को सबसे तेज 1 मिनट 43 सेकंड में व्यवस्थित करने के लिए फजीला की सराहना की है.

ये भी पढ़ें: WHO ने चीनी कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी

इससे पहले, पाकिस्तान की एक छात्रा ने इस काम को करने में 2 मिनट 29 सेकंड का समय लिया था. फजीला ने सबसे तेज 1 मिनट 43 सेकंड में यह कारनामा कर पाकिस्तानी छात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फजीला के पिता गुंटूर जिले के पेडानंदिपुडु सरकारी स्कूल में ऊर्दू के अध्यापक हैं और मां एक गृहिणी हैं.

बता दें, फजीला के पिता को पता चला कि उनकी बेटी की रसायन विज्ञान के विषय में गहरी दिलचस्पी है, तो उन्होंने अपनी बेटी को इस कौशल को बखूबी निखारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details