दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजा भैया पर पिता उदय प्रताप सिंह ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं - प्रतापगढ़ कुंडा यूपी

प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर उनके पिता ने ट्वीट कर तल्ख टिप्पणी की है. इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ट्वीट को लेकर  सुर्खियों में हैं.
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं.

By

Published : Apr 14, 2023, 1:14 PM IST

प्रतापगढ़ :कुंडा सीट से बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने तल्ख टिप्पणी की है. गुरुवार को पिता ने ट्वीट कर लिखा 'रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं'. उनके इस ट्वीट के बाद इसके मायने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं हैं. ट्वीट को लेकर राजा भैया और उनके समर्थकों ने चुप्पी साध रखी है.

दरअसल, राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया. लिखा 'रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं' उनके इस ट्वीट के बाद हर कोई इसके मायने निकालने की कोशिश में लगा है. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अभय सिंह राजपूत नाम के यूजर ने रीट्वीट करते हुए लिखा 'महाराज जी खुशी हुई ये देखकर कि आप धृतराष्ट्र की तरह चुप नहीं हैं, जो न्यायसंगत हो वहीं करना उचित होगा. परिवार का मामला परिवार में ही सुलझ जाए तो ठीक है. भदरी राजघराने को शुभकामनाएं'.

शुभम सिंह राजपूत ने रीट्वीट करते हुए लिखा 'बड़े राजा अगर हस्तक्षेप करें तो चीजें सामान्य हो सकती हैं, समाज का कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं चाहता कि ऐसी स्थितियां बनें'. धीरज ठाकुर ने रीट्वीट करते हुए कहा 'इन चार लाइनों का मंतव्य अति संवेदनशील है. शायद अब आप पुराने घिसे-पिटे परपंचों से दुनिया नहीं देख सकते, बात बोलने का ये माध्यम चुना है आपने, जाहिर है दूरियां बढ़ गईं हैं. अब आपको शांति की जरूरत है, दुनियादारी छोड़ राम-राम का जाप करें, हो सके तो ट्वीटर अकाउंट डिलीट कर दें महाराज'

बता दें कि राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह से तलाक के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट में याचिका दायर की है. मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई. अब 23 अप्रैल को मामले में सुनवाई होगी. गौरतलब है कि भानवी कुमारी ने हाल में ही राजा भैया के बेहद करीबी माने जाने वाले एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद से राजा भैया और भानवी के रिश्तों में खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है.

यह भी पढ़ें :शादी के 28 साल बाद राजा भैया पत्नी भानवी सिंह को क्यों देना चाहते हैं तलाक, कारण जानकर चौंक जाएंगे ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details