रायबरेलीःजिले में मानवता और रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. खीरो थाना क्षेत्र का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे को पिता ने जानवर बांधने की जंजीर से बांधकर बाग में रखा हुआ है. कई दिनों बाद जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे छोड़ने की बात कही लेकिन बीमार बताकर छोड़ने से इंकार कर दिया. वहीं, वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
वायरल वीडियो के अनुसार खीरो थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा मजरे धुराई गांव निवासी चतुरी लोध ने अपने बेटे नौसत राम को जानवर को बांधने की जंजीर से अपने बाग में आम के पेड़ से एक सप्ताह से बांधकर रखा है. वहीं, ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने चतुरी से बेटे को इस तरह बांधकर रखने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वो बीमार है और बुरी संगत से बचाने के लिए उसे बांध रखा है.
इसे भी देखें-दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट और पथराव, पुलिस फोर्स ने शांत कराया मामला, वीडियो वायरल