दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेटी को जंजीरों से बांध रखा था पिता, विरोध करने पर बन जाता था हैवान - चाइल्ड लाइन समन्वय टीम

मध्य प्रदेश के देवास में अपनी बेटी को जंजीर से बांधकर एक पिता आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. किसी तरह पीड़िता ने मौका पाकर निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने किशोरी का रेस्क्यू किया.

बेटी को जंजीरों से बांध रखा था पिता
बेटी को जंजीरों से बांध रखा था पिता

By

Published : Apr 6, 2021, 4:55 PM IST

भोपाल : देवास के मोतीबंगला थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ उसके पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. बेटी को जंजीरों से बांधकर पिता उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. पीड़िता ने मौका पाकर निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम किशोरी का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची.

पूर्व सांसद की बेटी को मारपीट कर लूटा, पेट्रोल पंप पर हुई घटना

वन स्टाप सेंटर में एडमिट किशोरी

पीड़िता का रेस्क्यू कर उसे चाइल्ड लाइन समन्वय कार्यालय लाया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों ने किशोरी की काउंसलिंग की. उसका मेडिकल प्रशिक्षण करवाया. इसके बाद उसे वन स्टाप सेंटर में एडमिट किया गया है.

वहीं पीड़िता ने बताया कि उसके पिता आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे और पढ़ाई नहीं करने देते. साथ ही मजदूरी करने का दबाव बनाते और खाना भी नहीं देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details