भोपाल : देवास के मोतीबंगला थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ उसके पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. बेटी को जंजीरों से बांधकर पिता उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. पीड़िता ने मौका पाकर निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम किशोरी का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची.
पूर्व सांसद की बेटी को मारपीट कर लूटा, पेट्रोल पंप पर हुई घटना