सरगुजा:छत्तीसगढ़ केअंबिकापुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी पर लटक गया. पिता और 8 साल की बेटी की मौत हो चुकी है. डेढ़ साल के बच्चे की हालत गंभीर है. घटना का कारण पता चल नहीं पाया है. एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सुबह उन्हें घटना की सूचना मिली. शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर में बनी वसुंधरा विहार कॉलोनी में एक व्यवसायी सुदीप मिश्रा अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला.
व्यवसायी सुदीप के दो बच्चे को जहरखुरानी का शिकार होने पर अस्पताल भेजा गया. जहां 8 साल की बेटी की मौत हो गई. डेढ़ साल के बेटे का इलाज जारी है. मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है'