श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक पिता ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बेटी आरएएस की तैयारी कर रही थी. वारदात की वजह बेटी का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है, जो पिता को नागवार गुजरा. पुलिस ने आरोपी पिता को राउंडअप कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
सूरतगढ़ सदर एसएचओ सुभाष बराला ने बताया कि रविवार सुबह सरपंच ओमप्रकाश दुगेसर ने सूचना दी कि एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी है. सूचना पर डीएसपी किशनसिंह बिजारणिया और एएसआई सोहनलाल जाप्ते सहित मौक पर पहुंचे, जहां मृतका का शव कमरे में रखी चारपाई पर पड़ा था. इस दौरान आरोपी पिता भी घर पर ही मौजूद था, जिसे पुलिस ने राउडअप कर लिया.
पढ़ें. Father Killed Daughter : उदयपुर में पिता ने 2 साल की बेटी की गला रेतकर की हत्या, शव को तालाब में फेंका
प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या :पुलिस के अनुसार बेटी का किसी युवक के साथ लंबे समय प्रेम-प्रसंग था. इसी बात से नाराज होकर पिता ने कमरे में सो रही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. एएसआई सोहनलाल की रिपोर्ट पर पिता गोमा खान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
बेटी कर रही थी RAS की तैयारी :पुलिस के अनुसार मृतका पांच बहनों में सबसे छोटी थी और आएएस की तैयारी कर रही थी. उसका किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग भी था, लेकिन रिश्ते के लिए दोनों ही परिवार राजी नहीं थे. परिवार के दबाव में लड़के ने भी मना कर दिया था, लेकिन लड़की परिवार पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी. आरोपी के घर के पास ही भेड़-बकरियों का बाड़ा है. बाड़े में परिवार का एक सदस्य सोता है. शनिवार रात को बेटे के बाड़े में आने के बाद पिता घर आया और कमरे में सो रही बेटी की गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.